History of Rajasthan in Hindi & English

ALL ABOUT RAJASTHAN | HISTORY | LANGUAGE | CULTURE | LOVING PEPOLE      


राजस्थान के बारे में 


        जब बात आती है उत्तर- पश्चिम भारत की तो राजस्थान का नाम सबसे आगे आता है। राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जिसे राजाओं की भूमि अर्थात् राजपूताना नाम से भी जाना जाता है क्योंकि राजस्थान में राजपूत शासक अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान तक गवा देते थे ऐसे महापुरुषों को हमारी ओर से नमन।

 राजस्थान की भूमि विशाल और आकर्षित किलो,अपनी अलग संस्कृति ओर अपने तेजस्वी इतिहास के लिए जानी जाती है।

राजस्थान का इतिहास लोगो को देश के लिए प्रेरित करता है। राजस्थान का प्रत्येक शहर अपनी संस्कृति और अपने रंग से जाना जाता है जैसे जयपुर (गुलाबी नगरी), जोधपुर (नीला शहर) इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास सबसे अलग ओर सबसे अनूठा है
यहां एक से बढकर एक योद्धा अपनी संस्कृति ओर अपनी मातृभूमि के लिए मर मिटने वाला था। राजस्थान की भाषा और इसका पहनावा जल्द ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।

 प्रत्येक वो व्यक्ति जो अतीत को जानने में रुचि रखता हो उसे एक बार राजस्थान में अवश्य आना चाहिए। वर्तमान समय में राजस्थान में कुल 33 जिले है। छेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का कुल छेत्रफल 2,42,239 वर्ग कि.मी. है।


About Rajasthan




 When it comes to north-west India, Rajasthan's name comes to the forefront.  Rajasthan is a region which is also known by the name of Rajputana i.e. Rajputana because the Rajput rulers in Rajasthan used to lose their lives for their motherland, 

we salute such great men on our behalf.  The land of Rajasthan is huge and attracting kilos, is known for its different culture and its stunning history. 


The history of Rajasthan inspires people for the country.  Each city of Rajasthan is known by its culture and its color like Jaipur (Pink City), Jodhpur (Blue City) etc.


The history of Rajasthan is different and most unique.From here one warrior was going to die for his culture and his motherland. 


 The language of Rajasthan and its attire soon attracts everyone.  Every person who is interested in knowing the past must visit Rajasthan once.  


At present, Rajasthan has a total of 33 districts.  Rajasthan is the largest state of India in terms of area.  The total area of ​​Rajasthan is 2,42,239 sq km. 


Rajasthan history


राजस्थान का इतिहास बड़ा ही रोचक ओर वीरता से भरपूर है। राजस्थान का प्राचीन नाम राजपूताना थाj। जब राजस्थान में गुप्त साम्राज्य का विभाजन हुए तो राजपूताना का उदय हुआ। कई बार मुस्लिम शासकों ने राजपूताना पर हमले किए पर राजपूतों का दृढ़ संकल्प ओर उनका मातृभूमि के प्रति प्यार उनको कभी हारने नहीं दिया।



जैसे जैसे समय बिता राजस्थान मे वीर ओर निडर शासकों का जन्म हुआ उदाहरण के तौर पर महाराणा प्रताप ओर पृथ्वी राज चौहान।इन महान सुरविरो की बदौलत ही अकबर जैसे मुगल सम्राट को हराना संभव हुआ। 18वीं शताब्दी आते आते मुगल साम्राज्य को बड़ा आघात लगा जिसका कारण था अंग्रेजों का आना।


अंग्रेजो ने फूट डालो राज करो की नीति अपनाई और कई सालो तक यहां राज किया।बा में राजपूताना को 18 रियासतों में बात दिया गया। 1950 के दशक को आते 18 रियासतों को एक राज्य मै विलय कर दिया गया जिसका नाम  राजपूताना रखा गया। जयपुर की नीव कछवाहा वंश के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा  18 नवम्बर, 1727 को की गई थी।



 The history of Rajasthan is very interesting and full of valor.  The ancient name of Rajasthan was Rajputana


 When the Gupta Empire was partitioned in Rajasthan, Rajputana emerged.  Many times Muslim rulers attacked Rajputana, but the determination of Rajputs and their love for their motherland never let them lose. 

 As time passed, brave and fearless rulers were born in Rajasthan, for example Maharana Pratap and Prithvi Raj Chauhan.


 Due to these great surviro it was possible to defeat Mughal emperor like Akbar.  By the 18th century, the Mughal Empire suffered a great blow due to the arrival of the British. 


 The British adopted the policy of divide and rule and ruled here for many years.Later Rajputana was given talk in 18 princely states.By the 1950s, 18 princely states were merged into one state, named Rajputana.  

The foundation of Jaipur was founded by Maharaja Sawai Jai Singh II of the Kachhwaha dynasty on 18 November 1727.

Topography of Rajasthan

 राजस्थान में हर प्रकार की  तलाकृति है यहां रेगिस्थान की रेत से लेकर अरवाली के पहाड़ मौजूद हैै। यहां समतल मैदान से लेकर पर्वतों की घाटिया तक स्थित है।यहां सूखी बंजर भूमि से लेकर हरियाली ओर पानी की नदिया मौजूद है।


राजस्थान की उत्तरी - पूर्वी भाग की जमीन उपजाऊ है वहीं दक्षिणी - पश्चिमी भाग की जमीन में ग्रेट इंडियन थार का रेगिस्थान ओर चंबल नदी का निवास है।


There is all kinds of bottom shape in the Rajasthan, from the sand of the desert to the mountains of Arwali.


  It is situated here from the plain plain to the valleys of the mountains.
 There are rivers ranging from dry wastelands to greenery and water. 


 The land in the north-eastern part of Rajasthan is fertile, while the land in the south-western part is inhabited by the Great Indian Thar Desert and the Chambal River.

Infrastructure of Rajsthan


राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है हो अपनी संस्कृति ओर अपनी स्थलाकृति के लिए जाना जाता है। राजस्थान से कई राष्ट्रीय हाईवे गुजरते है


जो आपको राजस्थान के प्रत्येक पर्यटन स्थल कि यात्रा कराते है। राजस्थान की मरू भूमि अर्थात् जैसलमेर,जोधपुर ओर बीकानेर में आपको ऊंट की सवारी अधिकाधिक में मिलेंगी। यहां सजावटी ई - रिक्शा आपको पर्यटन का लुफ्त उठाने में आपकी मदद करेंगे। राजस्थान में विदेशी सैलानियों के लिए कई होटलों ओर रिजॉर्ट का निर्माण करवाया गया है।


 राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा कई पर्यटन ओर महलों को पुनर्निर्मित करवाया गया। राजस्थान में आपको घूमने के लिए "पैलेस ऑन व्हील्स" ओर "राजस्थान ऑन व्हील्स" जैसी शानदार ओर शाही ट्रेनों को चलाया गया।



Rajasthan is one such region that is known for its culture and its topography.  Many national highways pass through Rajasthan, which make you travel to every tourist place in Rajasthan. 


 You will find more and more camel rides in the desert lands of Rajasthan, namely Jaisalmer, Jodhpur and Bikaner. 

 Decorative e-rickshaws will help you to enjoy the tourism here.  Many hotels and resorts have been built for foreign tourists in Rajasthan. 

 Many tourism and palaces were renovated by Rajasthan Tourism Development Corporation.  To get you moving in Rajasthan, luxurious and royal trains like "Palace on Wheels" and "Rajasthan on Wheels" were run.

The People and Language


राजस्थान की भाषा ओर यहां के लोग बहुत ही प्यारे है। राजस्थान का भोजन ओर पहनावा सबसे अलग प्रतीत होता है।

 राजस्थान में ज्यादातर बोली वाली भाषा मारवाड़ी ओर हिंदी है। राजस्थान के सभी जिलों में कई बोलियां बोली जाती है जैसे जयपुर में ढूंढाड़ी, अलवर में मेवाती, उदयपुर में मेवाड़ी व भरतपुर में ब्रज भाषा का प्रचलन है। राजस्थान के लोग में पुरुष पगड़ी ओर धोती कुर्ता पहनते है


तथा महिलाए घाघरा,कुर्ती,साड़ी ओर ओढ़नी पहनती है। राजस्थान के लोगो का व्यवहार ओर इनकी भाषा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।


 The language of Rajasthan and its people is very sweet.  The food and dress of Rajasthan seems to be different.

  The most spoken language in Rajasthan is Marwadi and Hindi.  Many dialects are spoken in all the districts of Rajasthan such as Dhundhadi in Jaipur, Mewati in Alwar, Mewari in Udaipur and Braj language in Bharatpur.  

Men of Rajasthan wear turban and dhoti kurta and women wear ghagra, kurti, sari and odhni.  The behavior of the people of Rajasthan and their language attracts tourists towards them.

The food of Rajasthan

जब बात आती है राजस्थान के भोजन की तो दाल, बाटी ओर चूरमा सबसे पहले आते है। राजस्थान के इस प्रसिद्द भोजन का सेवन हर कोई करना चाहता है

क्योंकि यह का भोजन अत्यंत स्वादिष्ट ओर लजीज है। आप यहां का भोजन खाकर अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। राजस्थान में हर जिले का अलग भोजन है।

 पर्यटन विकास होने के साथ साथ यहां पर्यटकों के लिए लजीज खाने की सुविधा होती है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

जैसलमेर की गर्मी से लेकर उदयपुर की हरियाली तक आपको कैर ओर सांगरी की स्वादिष्ट सब्जी ओर भोजन देखने को मिलेगा।


When it comes to Rajasthan food, dal, baati and churma are the first to come.  Everyone wants to consume this famous food of Rajasthan because its food is very tasty and delicious.

  You will be licking your fingers after eating food here.  Every district has different food in Rajasthan. 

 Along with the development of tourism, there is a facility of delicious food for the tourists, which attracts tourists towards them. 

 From the heat of Jaisalmer to the greenery of Udaipur, you will get to see delicious vegetables and food of Carr and Sangri.

Post a Comment

Previous Post Next Post