Ajmer History ( अजमेर का इतिहास )

  Ajmer History|Adhai din ka jhopra|Ajmer government museum|Ajmer Sharif Dargah|Anasagar lake|Soni ji ki Nasiya|Pushkar lake


 English and Hindi


All about Rajsthan
All About Rajsthan

The history of Ajmer is very interesting. The ancient name of Ajmer was ' Ajay Meru'.  After which It was renamed Ajmer.  'Ajay Meru' means 'Ajay Pahadia' . Ajmer was built by King Ajaypal Chauhan in the 7th century.  Ajmer is located in Aravalli, southwest of Jaipur. 

 According to the old written facts, it is said that when Mohammad Ghori defeated Prithviraj Chauhan in 1193 AD, Azemar got knocked in many royal houses.

  Later, under the agreement reached by the East India Company of the Mughals and the British, Azemar was handed over to the British, then the hands of Ajmer came to the hands of the East India Company. 

 Presently, Ajmer is considered an educational and cultural field.  Ajmer  is the famous Dargah of Ajmer Sarif in India in which the tomb of Garib Nawaz is located which was founded by Moinuddin Chishti.

  Ajmer is currently becoming the hub of education sector. Ajmer is a holy city for Hindu and Muslim people. Ajmer is famous all over India for its beauty and cultural.



अजमेर का इतिहास बड़ा ही रोचक है अजमेर का प्राचीन नाम ' अजय मेरु ' था। जिसका बाद मै नाम बदलकर अजमेर कर दिया गया। 'अजय मेरु' से तात्पर्य है कि अजय पहाड़िया। अजमेर की स्थापना राजा अजयपाल चौहान द्वारा 7वी शताब्दी पूर्व किया गया था।अजमेर, जयपुर के दक्षिण पश्चिम मै स्थित अरावली मै स्थित है। 


पुराने लिखित तथ्यों के अनुसार यह कहा जाता है कि जब 1193 ईशवी  मै मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया था तब अजेमर कई राजघरानों मै बट गया था। बाद मै मुगलों और अंग्रेजों की ईस्ट इण्डिया कम्पनी मै हुए समझौते के अन्तर्गत अजेमर अंग्रेजों को सौंप दिया गया फिर अजमेर की सता ईस्ट इण्डिया कम्पनी के हाथो मै आ गई। 

वर्तमान मै अजमेर को शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्र माना जाता है। अजमेर मै भारत की प्रसिद्ध अजमेर सरीफ की दरगाह है जिसमें गरीब नवाज का मकबरा स्थित है जिसकी स्थापना मोइनुद्दीन चिश्ती द्वारा की गई थी। अजेमर वर्तमान मै शिक्षा क्षेत्र का हब बनता जा रहा है अजमेर हिन्दू और मुस्लिम लोगो के लिए पवित्र शहर है अजमेर अपनी सुन्दरता और सांस्कृतिक के लिए पूरे भारत्तवर्ष मै प्रसिद्ध है।

Ajmer Enchantment

There are many places in Ajmer that attract people towards you, such rare and beautiful beauty, you will rarely see them.

 The famous places of Ajmer are -

All About Rajsthan


 1. Adai Din ka Jhopra 


     Apart from being a famous Palace, the hut of Adai din became famous as a Sanskrit college but later it was converted into a mosque in 1198 AD by Sultan Ghori.


  In Adai Din's hut, you get to see the finest specimens of Islamic architecture of that time.  It is believed that the Urs fair held during the 18th century was celebrated for two-and-a-half days hence it is known as Adai Din ka Jhopra.


अदई दिन का झोंपड़ा एक प्रसिद्द स्थल होने के साथ साथ संस्कृत कॉलेज के रूप में भी विख्यात हुआ लेकिन बाद में सुल्तान घोरी द्वारा 1198 ईसवी में इसे मस्जिद में बदल दिया गया।


 अदई दिन का झोंपड़ा में आपको उस समय के इस्लामिक वास्तुकला के बेहतरीन नमूने देखने को मिलते है। यह माना जाता है कि 18वी शताब्दी के दौरान आयोजित होने वाले उर्स मेले को ढाई दिवस तक मनाया जाता था इसलिए इसे अदई दिन का झोंपड़ा नाम से जाना जाता है।


All About Rajsthan

2. Ajmer Government Museum 


    One of the major tourist destinations of Ajmer is the Ajmer Government Museum which was built in 1570 AD within the finest palace of the ancient Mughal ruler Akbar.

  This museum is also known as Bharatpur Museum. Ajmer Government Museum is full of old paintings and various artifacts. It has sculptures of uncultured stones, inscriptions of many shapes and magnificent pictures of King Maharajas.

अजमेर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक अजमेर सरकार संग्रहालय है जो प्राचीन समय के मुगल शासक अकबर के बेहतरीन महल के भीतर 1570 ईसवी मै बनाया गया था। इस संग्रहालय को भरतपुर संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता है। 

अजमेर सरकार संग्रहालय पुरानी चित्रकला ओर विभन्न कलाकृतियों से सम्पन्न है।
इसमें बेस्किमती पत्थरों की मूर्तियां, अनेक आकृतियों के सिलालेख एवं राजा महाराजाओं के शानदार चित्र अंकित है।

All About Rajsthan

3. Ajmer Sharif Dargah 


     Ajmer Sharif Dargah is one of the largest and most sacred Muslim shrines in Rajasthan and not only in Rajasthan.  Ajmer Sharif Dargah is visited not only by Muslims but also by many Hindus. 


 The founder of Ajmer Sharif Dargah is believed to be Khwaja Moinuddin Chishti.  Khwaja Moinuddin Chishti used to give equal importance to all religions, so it is acceptable for people of all religions to visit the Ajmer Sharif Dargah. 


 Some facts suggest that Khwaja Moinuddin Chishti is a descendant of Muhammad, which is considered to be quite reasonable.  Khwaja Moinuddin Chishti traveled all over the world when he reached Ajmer from Lahore in 1192 AD, he remained there till his death in 1292 Ishvi.


  After the passing of time, the Mughal ruler Humayun built his dargah at Ajmer, that is, in place of his death.  Currently the view of Ajmer Sharif Dargah is quite worth seeing. 

 Within the Ajmer Sharif Dargah you will see doors made of silver which is quite beautiful, in the middle of the courtyard you will see the saint's tomb, which will be seen around the silver railing and the unique marble artwork.

  People believe that Mughal ruler Akbar made pilgrimage to this dargah many times during his rule.  The Mughal rulers built many mosques here.  This Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti is a really unique attracting Dargah.


अजमेर शरीफ दरगाह राजस्थान की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की सबसे बड़ी ओर पवित्र मुस्लिम दरगाहो मै से एक है। अजमेर शरीफ दरगाह में केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि कई हिन्दू जन भी जाते है। अजमेर शरीफ दरगाह का संस्थापक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को माना जाता है।


 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती सभी धर्मो को समान महत्व देते थे इसलिए अजमेर शरीफ दरगाह में सभी धर्मो के लोगो का आना मान्य है। कुछ तथ्य ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को मुहम्मद के वंशज बताते है जो काफी हद तक उचित माना जाता है। 


ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने पूरे विश्व भर कि यात्रा की जब वे 1192 ईसवी में लाहौर से अजमेर पहुंचे तो वे वहा अपने मृत्यु समय 1292 इशवी तक वहा रहे। समय गुजरने के पश्चात मुगल शासक हुमायूं ने इनकी दरगाह का अजमेर अर्थात इनकी मृत्यु के स्थान पर बनवाई।

 वर्तमान में अजमेर शरीफ दरगाह का दृश्य काफी देखने लायक है। अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर आपको चांदी से निर्मित दरवाजे देखने को मिलेंगे जो काफी सुंदर है, आंगन के मध्य आपको संत का मकबरा दिखाई देगा जिसके चारो ओर चांदी कि रेलिंग व संगमरमर की अनोखी कलाकृति देखने को मिलेगी।

 लोगो का यह मानना है कि मुगल शासक अकबर अपने शासन के दौरान कई बार इस दरगाह की तीर्थयात्रा की। मुगल शासकों ने यहां कई मस्जिदों का निर्माण करवाया। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की यह दरगाह वास्तव में अनोखी ओर आकर्षित करने वाली दरगाह है।

All About Rajsthan

4. Anasagar Lake 


    Anasagar lake is one of the famous lakes of Rajasthan.  The Anasagar lake was built between 1135 and 1150 AD.  

Anasagar lake of was built by Arnoraj Chauhan, son of King Ajaypal.  When the Mughal ruler arrived in Ajmer, the Mughal emperor Jahangir built a garden called Daulat near the lake.  The garden built between the lake is also a gift of Jahangir.

  The beauty of the Anasagar lake gives it a distinct identity.

आनासागर झील राजस्थान की प्रसिद्द झीलों में से एक है। आनासागर झील का निर्माण 1135 ईसवी से 1150 इसवी के मध्य हुआ।

 आनासागर झील का निर्माण राजा अजयपाल के पुत्र अर्नोरज चौहान द्वारा किया करवाया गया। जब अजमेर में मुगल शासक आया तब मुगल सम्राट जहांगीर ने झील के पास दौलत नामक बाग का निर्माण करवाया। झील के मध्य बनाया गया बाग भी जहांगीर की देन है।

 आनासागर झील की खूबसूरती इसे एक अलग पहचान देती है।

All About Rajsthan

5. Sonji ki Nasiya 


     Soniaji's Nasiya, also known as the Gold Nasia, is one of the famous tourist places of Ajmer.  It is a perfect example of ancient and famous architecture.

  It is endowed with various artifacts in which the entrance gate is made of Lalamani i.e. red colored stones and the staircase is made from the famous marble of Makrana.

  Sonji's nasia was made at the end of the 19th century.  This temple has written its name in the richest temples in the whole of India.  Its entrance hall is of gold and the walls of many shapes which look like gold wood look very beautiful.


 सोनिजी की नसिया जिसे सोने की नसिया भी कहा जाता है यह अजमेर के प्रसिद्द पर्यटक स्थलों मै एक है। यह प्राचीन और प्रसिद्द वास्तुकला से परिपूर्ण एक बेहतरीन उदाहरण है।

 यह विभिन्न कलाकृतियों से सम्पन्न है जिसमें प्रवेश द्वार लालमणि अर्थात लाल रंग के पत्थरों से निर्मित है ओर सीढ़ियां मकराना के प्रसिद्द संगमरमर से बनाई गई है। सोनिजी की नसिया 19वी सदी के अंत में बनाई गई थी। 

इस मंदिर ने  सम्पूर्ण भारत के सबसे अमीर मंदिरों मै अपना नाम लिखा रखा है। इसका प्रवेश कक्ष सोने का है तथा अनेक आकृतियों की दीवारें जो सोने की लकड़ियों जैसी लगती है अत्यधिक सुंदर दिखाई देती है।

All About Rajsthan

6. Pushkar Lake 


  Now we are going to tell you about Pushkar Lake, the most famous lake of Rajasthan.  This lake is also considered the purest lake.

  According to Hindu scripture, Pushkar Lake is called the "King of all pilgrimages".  Your trip is not considered complete without taking a dip in this holy lake.

  Pushkar Lake is semi-circular in shape and its depth is about 8-10 meters.  Pushkar Lake is surrounded by 52 bathing ghats and more than 400 temples from all around.  There is also a famous temple of Brahma Ji which is very famous.  It is known for the beautiful artistry and unique artistry of ancient times.


अब हम आपको राजस्थान कि सबसे प्रसिद्द झील पुष्कर झील के बारे मै बताने जा रहे है। इस झील को सबसे शुद्ध झील भी माना जाता है।

 हिन्दू धर्मग्रंथ के अनुसार पुष्कर झील को सभी "तीर्थों का राजा" कहा जाता है। इस पवित्र झील मै बिना डुबकी लगाए आपकी यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है।

 पुष्कर झील का आकार अर्द्ध- वृताकार है ओर इसकी गहराई लगभग 8-10 मीटर है। पुष्कर झील चारो ओर से 52 स्नान घाटों ओर 400 से अधिक मंदिरों से घिरी हुई है। इसके पास में एक प्रसिद्द ब्रह्मा जी का मंदिर भी है जो काफी प्रसिद्द है। यह प्राचीन काल की सुंदर कारीगिरी और अनूठी कलाकारी से जानी जाती है 

Post a Comment

Previous Post Next Post