JHUND MOVIE

                                 JHUND MOVIE


JHUND MOVIE AMITAB BCHAN



Directed By - 
Nagraj Manjule

Produced By -
• Krishna kumar
• Bhushan Kumar
• Raj Hiremath
• Nagraj Manjule
• Gargee Kulkarni
• Meenu arora

Starring By - 
• Amitabh Bachchan
• Aakash Toshar
• Rinku Rajguru

Music By -
Ajay -Atul

Production Company-
• T- series
• Tandav Films
• Entertainment pvt. Ltd. 

Release Date - 8 May 2020


Language -  Hindi


JHUND MOVIE REVIEW -:


झुंड मुवी एक दमदार, और सुपर डुपर हीट होने वाली एक फिल्म है। इस फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर साहब नागराज मंजुले  द्वारा किया गया है। सैराट मुवी का सुपरहिट होने और शानदार कलेक्शन कलेक्ट करने के बाद इन्होंने हिन्दी फिल्म जगत में इंट्री ली। इनके हिंदी फिल्मों में आने की काफी चर्चा रही। और यह अपनी फिल्म में इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी को डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म का फस्ट लुक रिलीज हो चुका है जिसकी काफी सराहना हुई है। 

यह फिल्म हिंदी भाषा पर आधारित एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन जी मेन रोल अदा कर रहे हैं। इस फिल्म के बनने की शुरुआत नागपुर में सन् 2018 में शुरू हुई। जिसे रिलीज करने की तारिख 8 मई फिक्स की गई, । 

यह फिल्म रियल लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म का जब फस्र्ट लुक जारी किया गया। तब इसके लुक में अमिताभ बच्चन जी का कोई लुक नहीं बताया गया। बल्कि उनकी बुलंद आवाज़ में बड़ा ही दमदार सा डायलॉग बताया गया। जिसमें अमिताभ बच्चन जी ने कहा है - " झुंड नहीं कहिये साहाब..! टीम कहिये टीम"...!

इस फिल्म को रियल लाइफ फिल्म कहा गया है। इस मुवी को नागपुर के एक स्कूल टीचर विजय बारसे की लाइफ पर फिल्मांकित किया गया है। इन टीचर जी की भुमिका अमिताभ बच्चन जी निभा रहे हैं जो कि बड़ा ही दमदार रोल है। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे कुछ गरीब बच्चे जो झोपडपट्टी में रहकर और इधर उधर चोरी करके लोगो को डरा धमकाकर अपनी जिंदगी गुजारते थे, उन बच्चो में फुटबॉल जो कि एक खेल है, उसका जुनुन भरकर उनकी जिंदगी बदल दी।
इस कहनी का दर्शाकंन ( विजय बारसे जी की कहानी) स्टार प्लस पर हर संडे बडे ही प्रसारित होने वाले शो "सत्यमेव जयते" पर भी आमिर खान जी द्वारा दिखाया गया था। तब भी लोग इससे काफी प्रेरित हुए थे। और जमकर विजय जी की सराहना की थी। 

यह डायरेक्टर मराठी फिल्मों के स्टारडम डायरेक्टर हैं। जिन्होंने सैराट मराठी फिल्म दी है। फिल्म में  अजय- अतुल द्वारा दिया गया है। जिन्होंने सुपर हीट म्यूजिक सैराट मुवी में भी दिया। यह जोड़ी काफी हीट म्युजिक देती है। यह इस फिल्म के फस्ट् लुक से पता चलता है। क्योंकि इन्होनें उसमें बडा ही शानदार बैकग्राउंड म्यूजियक दिया है। अमिताभ बच्चन जी फैंस और नागराज मंजुले जी के फैंस इस मुवी का बडी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। 

अमिताभ बच्चन जी इस फिल्म में रिटायर्ड स्पोटर्स टीचर की भुमिका में नजर आएंगें जिन्हें काफी सराहा जाएगा। 20 जनवरी को अमिताभ बच्चन जी के द्वारा  उनके सोशल अकाउंट पर इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था। 

इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन जी हाथ को बांधे उल्टी तरफ चहेरा कर खड़े हैं। उनके सामने एक झुग्गी बस्ती दिखाई दे रही है। और एक खटारा सी भंगार रखी हुई वैन और एक लाल रंग की फुटबॉल जमीन पर रखी दिखाई देती है। उनके चहरे नहीं देख पाने के कारण उनके हावभाव नजर नहीं आ रहें हैं परंतु उस पिक्चर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी गहरे चिंतन में है। 


JHUND MOVIE OFFICIAL TEASER, REVIEW AND REACTION 🔥

JHUND movie is based on real life story movie this story is a retired sports school teacher. Name is Vijay Barse. 
And this film directed by marathi film director nagraj manjule. He is famous director of marathi movies, in which movie teacher will changed the life of children with help of sports game football. Those children live in Zoparpatti, huts 

The film teaser release when we saw that in Big-B voice his says - " JHUND NHI KAHIYE SIR...! TEAM KAHIYE TEAM..! 

In this film amitabh bachchan has big role of a retired teacher vijay barse. And he's shared it's movie teaser on his social media account. And his son Abhishek Bachchan also shared a poster of this flim and   wrote the caption I'm so excited for this film, it's just awesome... 😍

Sir we have also wait for this movie because we know that is is fantastic because in this play a big role of Big-B and it's film make by director nagraj manjule. And it's music also so happy and exited and it's star cast also awesome... 

So we wait for it...
Release on 8 MAY 2020

Go to the theater.. And enjoy the game of football and a a real story of state Maharashtra...! City of oranges nagpur, a sport's teacher, it's bravery, strength, and  loving nature for the childrens, and see the Big- B role of a sports teacher and it's guidance of children... 

We hope you enjoy this movie... 
It's awesome, fantastic, and adorable🔥

إرسال تعليق

أحدث أقدم