Covid-19 Special Trains & buses in Rajasthan

Covid-19 Special Trains & buses in Rajasthan


Covid-19 Special Trains



राजस्थान मै फिर से ट्रेनें पटरी पर ओर बसे रोड पर दौड़ेगी।


राजस्थान मै सरकार द्वारा कई ट्रेनों की आवाजाही वापस शुरू होने जा रही है। राजस्थान के कई जिलों ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है।

 राजस्थान मै जयपुर ओर जोधपुर रूट के लिए 20 ट्रेन चलाई जा रहे हैं। इनमें जोधपुर से आठ ट्रेनें , कोटा से दो ट्रेनें , बीकानेर से दो ट्रेनें , अजमेर से दो ट्रेनें , उदयपुर से दो ट्रेनें , जयपुर से चार ट्रेने चलाई जा रही है।


1. पहली ट्रेन जयपुर - जोधपुर एक्सप्रेस है जो जयपुर से जोधपुर प्रतिदिन यात्रा करवाएगी। ट्रेन नंबर (02477/78)

2. दूसरी ट्रेन मेवाड़ एक्सप्रेस है जो निजामुद्दीन जंक्शन से उदयपुर सिटी के लिए प्रतिदिन दौड़ेगी। ट्रेन नंबर (02963/64)

3. तीसरी ट्रेन सूर्यनगरी एक्सप्रेस डेली है जो बांद्रा से जोधपुर के मध्य प्रतिदिन  चलेगी। ट्रेन नंबर (02479/80)

4. चोथी ट्रेन जोधपुर - हावड़ा एक्सप्रेस है जो हावड़ा से जोधपुर के बीच मै प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन नंबर ( 02307/ 08) आदि

कॉरोना के मरीज बढ़ने की वजह से राजस्थान सरकार ने वापस कई ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी है।


कोविड-19 विशेष ट्रेनों मै सफर करने के लिए जरुरी चीजे /Things to travel on Covid-19 special trains


कोविड-19 विशेष ट्रेनों मै सफर करने के लिए आपके पास आधार कार्ड,रेल टिकिट होनी चाहिएं।
आप जिस स्थान से प्रस्थान के रहे है वहा आपकी स्क्रनिग होगी आदि


कोरोना से बचने के लिए सावधानिया /Precautions to avoid corona


1.  कोरोना वायरस से बचने के लिए हमे अपने मुहं पर मास्क अवश्य लगाना चाहिए
2. हमे अपने हाथो को समय समय पर धोना चाहिए 
3. लोगो से हाथ नहीं मिलाना चाहिए 
4. दूसरे राज्य अथवा किसी अन्य देश से आये व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचना चाहिए 
5. soical distancing का पालन करना चाहियें 


Covid-19 Special Buses


राज्य सरकार ने राज्य मै कई बसो को फिर से चलानी शुरू कर दी है
राजस्थान सरकार ने जयपुर,जोधपुर,कोटा,उदयपुर,बीकानेर आदि महत्वपूर्ण जिलों की बसों को चलाया है।

कॉरोना के मरीज बढ़ने की वजह से राजस्थान सरकार ने वापस कई  बसों की आवाजाही बंद कर दी है।

إرسال تعليق

أحدث أقدم