स्कूल,कॉलेज रहेंगे इस तारीख तक बंद|School,college Rahenge band

स्कूल,कॉलेज रहेंगे इस तारीख तक बंद|School,college Rahenge band

School,college Rahenge band


कोरोना वायरस के कहर देखते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूल व कॉलेज अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।

 केंद्र सरकार ने अनलॉक-2  की भी  गाइडलाइंस जारी कर दी है।

 कई राज्य कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने हुए है जहा पर वर्तमान समय में लोकडाउन की स्थति बनी हुई है। केंद्र सरकार ने एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए आने जाने के पास को हटा दिया हैं।

 पहले रात नो बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू था अब इसमें बदलाव लाके रात के दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया जायेगा। 

अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्राएं पहले की तरह बंद रहेगी। इंटरटेनमेंट पार्क , थिएटर, बार, मेट्रो ,रेल, सिनेमा हॉल, जिम , स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे।

भीड़ के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से रोक रहेगी । इसी प्रकार प्रदेश में  अनलॉक-2  की  गाइडलाइंस मंगलवार को बताई जायगी ।



अनलॉक-2 के लिए पीएम मोदी का देश को सम्बोधन/Unlock-2 ke liye PM Modi ka desh ko sambhodhan


भारत सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक -2 को अपनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने देश को सम्बोधन करते हुए कहा है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक  80 करोड़ लोगों मुफ्त राशन वितरित किया जायेगा

 पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि इस योजना में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के समय  नियमों का सख्ती से पालन किया जाता था लेकिन अभी इस पर और अम्ल करने की जरुरत है



LIKE & FOLLOW OUR FACBOOK PAGE- FACEBOOK
FOLLOW OUR INSTAGRAM ID- INSTAGRAM






Post a Comment

Previous Post Next Post